Bhavishya Badri - The Future Badrinath Dham, Visiting Place in Joshimath, Chamoli

भविष्य बद्री (Bhavishya Badri)- Bhavidhya Badri भविष्य बदरी (Bavishya Badri) उत्तराखंड के जनपद चमोली मे स्थित है। यह प्रसिद्व मंदिर जोशीमठ नामक स्थान से 18 किलोमीटर की दुरी पर नीति मलारी रोड की ओर सुभाई गांव मे स्तिथ है। इस मंदिर मैं भगवान के आधे आकृति की मूर्ति की पूजा होती है। भविष्य बद्री पंच बद्री मैं एक बद्री हैं। यह शानदार ट्रैक देवदार के जंगलो के बीच होते हुए, सफ़ेद पानी वाली नदी धौलीगंगा के किनारे अत्यंत रोमांचकारी है। भविष्य बद्री जाने का बेस्ट टाइम मार्च अप्रैल से अक्टूबर नवम्बर तक है। लोक मान्यता - कहा जाता है, की घोर कलयुग के आने पर बद्रीनाथ भगवान जो की बद्री विशाल लुप्त हो जायेंगे। एवं बद्रीनाथ मार्ग पर स्तिथ नर-नारायण पर्वत आपस मैं जुड़ जायेंगे, और बद्रीनाथ का रास्ता बंद हो जायेगा। तब यह मूर्ति पूर्ण हो जाएगी। और भविष्य बद्री ही बद्री विशाल के रूप मैं पूजे जायेगें। एक और लोक्मन्यात के अनुसार- भगवान विष्णु तिब्बत मैं निवास करते थे। जंहा पर मीट मांस और शराब के सेवन के कारण वह स्थ...