Posts

Showing posts with the label Agustymuni

अगस्तमुनि (Agustymuni) : ऋषि अगस्त्य की पवित्र तपभूमि

अगस्तमुनी का विवरण : अगस्तमुनि  (Agustmuni ) उत्तराखंड राज्य के जनपद रुद्रप्रयाग में एक छोटा सा कस्बा स्थित है जोकि जनपद में बहने वाली मंदाकिनी नदी के तट पर बांई ओर स्थित है । यह स्थान अगस्त्य ऋषि की तपस्थली के नाम से प्रसिद्ध है। किंवदंतियों के अनुसार भगवान अगस्त ऋषि ने इसी स्थल पर अपनी तपस्या की थी । अगस्तमुनि हरिद्वार से केदारनाथ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। यहां पर पर्यटन की दृष्टि से खाने-पीने एवं रहने हेतु उचित होटल एंड रेस्टोरेंट उपलब्ध है। यहां का मौसम अक्सर सुहाना रहता है अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग के एजुकेशन हब के रूप में भी जाना जाता है। यहां पर एक विशाल मैदान स्थित है । पूर्व में श्री केदारनाथ जाने वाली हेली सर्विस पवनहंस अगस्तमुनि से संचालित होती थी। #Agustmuni #Visting_place in rudraprayag