Diyari Shera Bugyal joshimath Chamoli Uttarakhand- Visiting Place

Diyari Shera Bhugyal Chamoli (दियारी सेरा बुग्याल चमोली ) Diyari Shera Bugyal Joshimath देवभूमि उत्तराखंड में कई सुन्दर बुग्यालों से भरी पड़ी है। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाको में बड़े-बड़े घास एवं फूलों से भरे मैदान पर्यटकों को आकर्षित करते आ रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड के जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में स्थित दियारी सेरा बुग्याल अपने आप में प्रकर्तिक सौंदर्य छुपाये हुए है। दियारी सेरा बुग्याल का कोतुहल और ज्यादा बढ़ जाता है, जब यंहा पर्यटकों को बिना बीज बोये धान एवं मंडुवे की फसल उत्पादित होती है। यह करीब समद्र तल से 300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। रोमांच, कौतुहल और प्राकर्तिक सौन्दर्य से भरपूर इस बुग्याल की जानकारी के आभाव में यंहा बहुत कम पर्यटक पहुंच पाते हैं। यह नौ किलोमीटर का घने जंगलो का रास्ता दियारी बुग्याल की ट्रैकिंग को और ज्यादा शानदार बना देता है। इसके अतिरिक्त बुग्याल में एक ताल भी स्थित है। जिसे हनुमान ताल के नाम से जाना जाता है। साथ ही बुग्याल में भूमियाल देवता का मंदिर भी स्थित है।...