Madmaheshwar Temple ( मद्महेश्वर मंदिर )- Madhmaheshwar Temple MadMaheshwar Temple पांच केदार मैं द्वितीय केदार के नाम से भी जाना जाता है यहां पर भगवान शिव के नाभि की पूजा होती है यह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। यह मंदिर चौखम्बा शिकार पर 3298 मीटर की उंचाई पर स्थित है। मद्महेश्वर नाथ का मंदिर केदारनाथ के मंदिर के सामान छत्र-शैली मैं बड़े-बड़े पत्थरो को तराशकर बनाया गया है। उत्तर भारत की पांडव शैली निर्मित इस शिव मंदिर के आसपास वर्षा ऋतू मैं ब्रम्ह कमल खिलते है। यह शानदार ट्रैक घने जंगलो से होते हुए एवं मधु गंगा के बांयी और यह अत्यंत सुन्दर है। मंदिर बुग्याल के बीच मैं समतल मैदान पर स्थित है। मंदिर के प्रांगड़ मैं देवी सरस्वती, पंच पांडव, अर्धनारीश्वर की मूर्तियां स्थित है। लोकमान्यता - लोक मान्यताओं के अनुसार यह मंदिर पांडवो के दूसरे भाई भीम के द्वारा बनाया गया है। .....Update soon Location of Madhmaheshwar Temple- Google Map: - Click Here State:- ...
Comments
Post a Comment