Rudranath Temple ( रूद्रनाथ मंदिर) - Rudranath Temple Rudranath रुद्रनाथ भारत के उत्तराखंड राज्य में गढ़वाल हिमालय के पहाड़ों में स्थित भगवान शिव को समर्पित एक प्रसिद हिंदू मंदिर है। समुद्र तल से 2286 मीटर ( 11800 फीट ) की ऊंचाई पर स्थित , यह प्राकृतिक चट्टान मंदिर पर बना हुआ है। यह मंदिर पंच केदार तीर्थयात्रा सर्किट में आने वाला चतुर्थ केदार के रूप मैं पितृ-तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध हैं। जिसमें गढ़वाल क्षेत्र के पाँच शिव मंदिर शामिल हैं। सर्किट में अन्य मंदिरों में शामिल हैं- केदारनाथ, तुंगनाथ , मद्धमहेश्वर , और कल्पेश्वर है। यंहा पर भ गवान शिव के रौद्र मुख महादेव के रूप में पूजा जाता है। य हां पर भगवान के मुख के दर्शन होते हैं यात्रा का ट्रेक सगर गांव से शुरू होता है, जो गोपेश्वर से 03 किलोमीटर दूर है। दूसरा ट्रेक सिरोली मंडल से शुरू होता है। यह ...
Comments
Post a Comment