Rudranath Temple : Chaturth Kedar Track
Rudranath Temple (रूद्रनाथ मंदिर) -
Rudranath Temple |
Location of Rudranath Temple and Track-
Google Map- Click Here
State: Uttarakhand
District: Chamoli
Famous for/as - Pilgrim, Bhugyal, Riding, Top Himalayan Mountains
Languages: Garhwali, Hindi
Best Season: May to October
Weather: Summer 10-15°C,
Winter: -15 -10°C
Altitude: 3400 m
District: Chamoli
Famous for/as - Pilgrim, Bhugyal, Riding, Top Himalayan Mountains
Languages: Garhwali, Hindi
Best Season: May to October
Weather: Summer 10-15°C,
Winter: -15 -10°C
Altitude: 3400 m
लोक मान्यता -
माना जाता है की प्राचीन काल में एक गाय गुफा के अंदर एक ही स्थान पर प्रतिदिन स्वतः ही दूध देती थी, बाद में भेड़ चरवाहों द्वारा इस रहस्य को लोगों के सामने लाया गया। लोक मान्यता के अनुसार - मनुष्य के द्वारा शरीर त्याग करने बाद आत्मा यंहा स्तिथ वैतरणी नदी पार कर के बढ़ती है। शीतकाल मैं इसकी पूजा गोपेश्वर मंदिर मैं होती है।
How To Reach Rudranth Temple-
Nearest Railway Stations- Rishikesh (Uttrakhand)
Nearest Airport- Jolly Grant (Dehradun)
Nearest Bus Stations- Gopeshwar (Uttrakhand)
Nearest Taxi Stand- Sagar/ Mandal
आप बस से गोपेश्वर पहुंचे। फिर वंहा से स्थानीय वाहनों के द्वारा जीप, कार के द्वार सागर गांव पहुंचे, गोपेश्वर एवं सगर मे रहने के लिए होटल उपलब्ध हैं। सगर गांव के बाद खड़ी कठिन चढ़ाई शुरू होती है है। प्रत्येक दो तीन किमी० पर छोटे छोटे होटल एवं खाने पीने की उचित व्यवस्था उपलब्ध है। 02 किमी. के बाद सगर गाँव के ऊपर पहला स्पॉट है, 04 किमी बाद पुंग रुकने का स्पॉट है। उसके बाद 04 किमी बाद घीम-घीमा पानी है। इसके बाद 06 किमी तक पानी एवं अन्य खाने पीने उपलब्ध नहीं है. अगला पड़ाव मोनी खर्क, ल्वीठी बुग्याल एवं पनार है, पनार 05 के भू भाग मैं फैला हुआ सुन्दर बुग्याल है, इसके बाद अगला पड़ाव पितृ धार , पांच बुग्याल एवं फिर रुद्रनाथ मंदिर है। रुद्रनाथ में 04-05 निशुल्क धर्मशाला एवं 01 होटल है। सम्पूर्ण ट्रैक 2 से 03 दिन का है।
Nearest Airport- Jolly Grant (Dehradun)
Nearest Bus Stations- Gopeshwar (Uttrakhand)
Nearest Taxi Stand- Sagar/ Mandal
Rudrantha Track Information -
आप बस से गोपेश्वर पहुंचे। फिर वंहा से स्थानीय वाहनों के द्वारा जीप, कार के द्वार सागर गांव पहुंचे, गोपेश्वर एवं सगर मे रहने के लिए होटल उपलब्ध हैं। सगर गांव के बाद खड़ी कठिन चढ़ाई शुरू होती है है। प्रत्येक दो तीन किमी० पर छोटे छोटे होटल एवं खाने पीने की उचित व्यवस्था उपलब्ध है। 02 किमी. के बाद सगर गाँव के ऊपर पहला स्पॉट है, 04 किमी बाद पुंग रुकने का स्पॉट है। उसके बाद 04 किमी बाद घीम-घीमा पानी है। इसके बाद 06 किमी तक पानी एवं अन्य खाने पीने उपलब्ध नहीं है. अगला पड़ाव मोनी खर्क, ल्वीठी बुग्याल एवं पनार है, पनार 05 के भू भाग मैं फैला हुआ सुन्दर बुग्याल है, इसके बाद अगला पड़ाव पितृ धार , पांच बुग्याल एवं फिर रुद्रनाथ मंदिर है। रुद्रनाथ में 04-05 निशुल्क धर्मशाला एवं 01 होटल है। सम्पूर्ण ट्रैक 2 से 03 दिन का है।Other Imortant Inforamion of Rudranth Track -
- कृपया रुद्रनाथ जाते हुए गरम कपडे, शूज एवं रस्ते के लिए खाने पीने के लिए सामग्री अवश्य रखे।
- यंहा पर स्थानीय लोगो के द्वारा घोड़े उपलब्ध कराया जाते हैं।
ट्रिप बुक/ गाइड करने के लिए ईमेल करें। - Email Us- nskathait7@gmail.com
Comments
Post a Comment