अगस्तमुनि (Agustymuni) : ऋषि अगस्त्य की पवित्र तपभूमि
अगस्तमुनी का विवरण :
अगस्तमुनि हरिद्वार से केदारनाथ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। यहां पर पर्यटन की दृष्टि से खाने-पीने एवं रहने हेतु उचित होटल एंड रेस्टोरेंट उपलब्ध है। यहां का मौसम अक्सर सुहाना रहता है
अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग के एजुकेशन हब के रूप में भी जाना जाता है। यहां पर एक विशाल मैदान स्थित है । पूर्व में श्री केदारनाथ जाने वाली हेली सर्विस पवनहंस अगस्तमुनि से संचालित होती थी।
#Agustmuni #Visting_place in rudraprayag
Comments
Post a Comment