uttrakhand Panchayat chunav 2019

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2019- राज्य  के 12 जनपदों मे 89 केंद्रों में मतगणना 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत राज्य में  तीन चरणों में हुए मतदान के बत्तीस लाख से अधिक मतों की गणना का काम सीसीटीवी की निगरानी में होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था की है। मतगणना दिनांक 21 अक्तूबर सोमवार की सुबह से प्रारम्भ होगी।  राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों को मतगणना स्थलों पर जिम्मेदारी संभालने का आदेश जारी कर दिया गया है। 21 अक्तूबर को होने वाली गणना विकास खंडों में बनाए गए मतगणना केंद्रों में होगी। इस हिसाब से 12 जनपदों के  89 विकास खंडों में मतगणना होगी। इन मतगणना केंद्रों में आयोग ने पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

फिलहाल प्रशिक्षण में जुटे मतगणना कर्मी

प्रदेश में तीन चरणों में हुए मतदान में करीब 30 लाख वोट पड़े है। कुल 66397 पदों में 30797 पद तीनों चरण के मतदान के बाद खाली रह गए हैं। इस हिसाब से 35610 पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा २१ अक्टूबर को खुलेगा। आयोग की ओर से मतगणना के साथ ही मत परिणाम भी घोषित किए जाने की तैयारी है।

मतगणना के लिए नियुक्त किए गए कर्मियों के प्रशिक्षण को हर हाल में 20 अक्तूबर तक पूरा कर लेने का आदेश भी आयोग की ओर से जिला  निर्वाचन अधिकारियों को भेजा गया है। आयोग के मुताबिक मतगणना कर्मियों को शनिवार को भी प्रशिक्षित किया किया गया।
  • ग्राम प्रधान, जिला और क्षेत्र पंचायत के ऑनलाइन घोषित होंगे परिणाम।
  • सुबह आठ बजे से शुरू होगी गणना, 3006378 मत गिने जाएंगे।
30 लाख से अधिक मतदाताओं की पसंद सोमवार को सामने आएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। ग्राम प्रधान, जिला और क्षेत्र पंचायत के परिणाम ऑनलाइन भी सामने आएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतगणना एकसाथ सुबह आठ बजे से 89 विकास खंडों में शुरू होगी। ग्राम पंचायत सदस्यों को छोड़कर ग्राम प्रधान, जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के परिणाम आयोग की वेबसाइट http://sec.uk.gov.in/  पर ऑनलाइन भी प्रदर्शित किए जाएंगे। वहीं आप मोबाइल पर भी इसे साइट से एप डाउनलोड करके देख सकते हैं।

तीन चरणों में 3006378 वोट पड़े

इस बार पंचायत चुनाव के तहत तीन चरणों में 3006378 वोट पड़े हैं। वहीं प्रदेश में करीब 35600 प्रत्याशियों ने प्रत्यक्ष रूप से चुनाव में हिस्सा लिया। संख्या के हिसाब से सबसे पहले जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम सामने आ सकते हैं।

यहां कुल 356 सीटों पर मतदान हुआ है। वहीं ग्राम प्रधानों के 7485 में 124 पद रिक्त रहे थे और क्षेत्र पंचायत सदस्याें के 2984 पदों में से 10 पद रिक्त रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के मुताबिक हर मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं और पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।

Panchayat Election News form Chamoli


uttrrakhand Panchaat Chunav 2019, uttarakhand panchayat election 2019 

 

Comments

Popular posts from this blog

Mobile Radiation -Save You Mind & Generation

Rudranath Temple : Chaturth Kedar Track

Madhmaheshwar Temple - Description of Second Kedar Track