बाघ के हमले से महिला घायल
बाघ के हमले से महिला घायल
Visiting News: आज दिनांक 23-07-2021 शुक्रवार को शाम चार बजे मंजू देवी पत्नी संतोष नैथानी, निवासी ग्राम झटगढ़ (सिल्ला बामण गांव ) गाँव के नजदीक घास काटने जा रही थीं। मंजू देवी घास काट रही थी तभी पीछे से आए बाघ ने हमला कर दिया।
जंहा पर मंजू देवी ने बाघ के साथ दरांती के सहारे झड़प करते हुए अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। दरांती के हमले से बाघ महिला को छोड़कर चला गया । महिला बाघ के हमले से लुहलुहान हो गयी। ग्रामीण परिजनों के साथ महिला को अगस्त्यमुनि अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में तैनात डॉ. के अनुसार महिला के सिर और हाथ में बाघ के नाखून लगे हैं। जंहा पर वनअधिकारी पहुंच चुके हैं, ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने के लिए प्रस्ताव वन अधिकारी को दिया। इस घटना से समस्त ग्रामीण डरे हुए हैं।
Comments
Post a Comment