Mobile Radiation -Save You Mind & Generation
Mobile Radiation- Mobile Rediation मोबाइल फोन या स्मार्ट फ़ोन या एवं अन्य वायरलेस डिवाइस जोकि रेडिसन के कारण कार्य करती हैं उनका मानव स्वास्थ्य एवं मानव मस्तिक पर पड़ने वाला प्रभाव आज एक अध्ययन एवं शोध का विषय बन चुका है। जैसा कि आप जानते हैं आज स्मार्ट फ़ोन या मोबाइल फोन हर किसी की आवश्यकता बन गई है बाजार में आए दिन कोई न कोई नई तकनीकी कोई ना कोई फोन से जुड़ी हुई टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है तो हम एक तरफ मोबाइल फोन से जुड़ी हुई फायदे की बातें करते हैं तो दूसरी तरफ मोबाइल फोन रेडिएशन से होने वाले नुकसान को अक्सर नजर अंदाज कर देते हैं और हमें फोन के रेडिएशन से होने वाले नुकसान नहीं दिखाई पड़ते हैं । जिस समय मोबाइल फोन की क्रांति की शुरुआत हो रही थी तो उसी समय से मोबाइल फोन के फायदे एवं नुकसान की बातें विश्व मंच पर खड़ी थी। क्या है मोबाइल रेडिएशन?- स्मार्ट फ़ोन या मोबाइल फोन रेडिएशन को गैर-आयनीकरण के रूप में वर्गीकृत किया गया है। गैर- आयनीकरण रेडिएशन विभिन्न प्रकार के विद्युत चुम्बकीय रेडिएशन को दर्शाता है। अगर इसे आसान शब्दों में कहें, इसका अर्थ है कि गैर- आयनीकरण रेडिएशन...
Comments
Post a Comment